भारत
हम भारत के भरत खेलते
शेरों की संतान से ,
कोई देश नहीं दुनिया में
बढ़कर हिंदुस्तान से ।
इस मिटटी में पैदा होना
बड़े गर्व की बात है ,
साहस और वीरता अपने
पुरखों की सौगात है।
बड़ी- बड़ी ज्वाला से
कम नहीं चिंगारियां,
कांटे पहले फूल बाद में
देती हैं फुलवारियां ।
कभी दहकते कभी महकते
जीते मरते शान से ,
कोई देश नहीं दुनिया में
बढ़कर हिन्दुस्तान से।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment